ड्रॉप सर्विसिंग से पैसे कैसे कमाए? Step By Step

जब सर्विसिंग एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको काम नहीं करना पड़ता है और आप इससे काफी कमा लेते हैं महीने का। जैसे हमारे यहां कभी कोई घर बनाता है तो हम ठेकेदार को पैसे देते हैं लेकिन आपने लिखा हुआ कि ठेकेदार किसी और से काम करता है ना कि खुद काम करता है तो यानी कि वह भी ड्रॉप सर्विसिंग ही कर रहा है।

ड्रॉप सर्विसिंग काफी अच्छा तरीका है पैसे कमाने का और इससे आप मनचाही पैसा कमा सकते हैं जितना आपका मन चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं।

ड्रॉप सर्विसिंग से पैसे कैसे कमाए?

1- प्लेटफार्म बनाए

अगर आपको ड्रॉप सर्विसिंग से पैसे कमाने हैं तो आपको एक प्लेटफार्म बनाना होगा जिस पर लोग आकर आपको काम दे सकें और आप वह काम किसी और से कर सके।

आजकल आप एक खुद की वेबसाइट बना सकते हैं जिस पर आप लोगों से काम ले सकते हैं और किसी और से कम कराकर वापस दे सकते हैं और अपना पेमेंट ले सकते हैं।

यदि आप यह काम अप के द्वारा करना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं अगर आपको खुद का ऐप बनाना आता है तो आप बना सकते हैं और उसे पर आप आर्डर ले सकते हैं।

2- कस्टमर ढूंढे

अब अपने प्लेटफार्म तो बना लिया लेकिन आप कस्टमर कैसे ढूंढेंगे आपके कस्टमर कहां मिलेंगे तो आप फ्रीलांसिंग की वेबसाइट पर जाकर फ्री में रजिस्टर करके आप बता सकते हैं कि आप कौन सा कौन सा काम लेते हैं और कौन सा कौन सा काम करके देते हैं।

ऐसे काफी सारे फ्रीलांसिंग वाली वेबसाइट हैं जिन पर आप जाकर फ्री में रजिस्टर करके कस्टमर ढूंढ सकते हैं।

3- वर्कर ढूंढे

अब अपने कस्टमर तो ढूंढ लिया है लेकिन आपके पास कोई काम करने वाला नहीं है तो ऐसे काफी सारे लोग आपको मिल जाएंगे जो आपको ₹500 का काम ₹80 में करके देंगे बस आपको आपने ऑनलाइन बनानी है यानी कि आप थोड़ा ऑनलाइन में फेमस हो जाएगी चाहे ब्लॉक के जारी हो चाहे यूट्यूब के जरिए हो किसी के भी जगह थोड़ा फेमस हो जाएगी।

अगर आपने पहले से ही अपनी एक वेबसाइट बना रखी है जिस पर आप कंटेंट डालते हैं और उस महीने का हजार 2000 लोग भी आ जाते हैं तो आपको ऐसे काफी सारे मिल आते होंगे कंटेंट राइटर के जो कि आपको ₹80 में आर्टिकल लिखकर देंगे।

4-ऑर्डर ले

अब अपने कस्टमर भी ढूंढ लिया है और कर्मी भी ढूंढ लिया है तो अब बारी आती है ऑर्डर लेने की आप आर्डर कैसे लेंगे आपको डिसाइड करना है।

आर्डर लेने के लिए सबसे अच्छा तरीका है आप ऑनलाइन ऑर्डर ले ऑनलाइन काम करके वापस करें।

5-पेमेंट गेटवे से पेमेंट ले

ऑनलाइन ऑर्डर लेने के लिए आपको अपना एक पेमेंट गेटवे बनाना पड़ेगा जिस पर आप कस्टमर से पैसे ले पाए और उसके बाद आप उसका काम कर पाए।

ऐसे आपको काफी सारे पेमेंट गेटवे मिल जाएंगे देखने को मार्केट में जिनको आप अपने वेबसाइट में इंटीग्रेटेड कर सकते हैं और उसके लिए आप पैसे कस्टमर से पैसे ले सकते हैं।

6- काम पूरा करके डिलीवर करे

आपने पेमेंट भी ले लिया है और काम भी कर लिया लेकिन आप उसे काम को कस्टमर तक कैसे पहुंचाएंगे तो उसके लिए भी आपको सूचना होगा क्या आप उसे काम को पीडीएफ फॉर्म में पहुंचेंगे या फिर ईमेल से डिलीवर करेंगे या फिर उसकी सोशल मीडिया पर आप उसको सेंड करेंगे या फिर उसके व्हाट्सएप नंबर को सेंड करेंगे यह आपको सोचना होगा।

जितने तरीके मैं आपके ऊपर बताया है आप उनमें से कोई भी फॉलो कर सकते हैं काम पूरा करके वापस करने के लिए।

7-कस्टमर रेटिंग ले

अब अपने काम पूरा करके वापस कर दिया लेकिन अगर आपने रीडिंग नहीं लिए कस्टमर की तो आप काफी बड़ी भूल कर रहे हैं क्योंकि जब आप रिटर्न ले लेंगे कस्टमर से तो वह रेटिंग आप दूसरे कस्टमर को भी दिखा सकते हैं कि आपका काम कैसा है।

तो इसलिए आप अपनी वेबसाइट में या फिर अप में कोई ऐसा प्लगइन रखें जो कि कस्टमर से रेटिंग लेट हो भू कॉमर्स सबसे अच्छा प्लगइन है वेबसाइट में जो कि कस्टमर से आसानी से रेटिंग ले लेता है

8-प्रमोशन करे सोशल मीडिया पर

अगर आपको और भी ऑर्डर चाहिए तो आपको अपना प्रमोशन करना पड़ेगा और अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप फ्री में सोशल मीडिया पर जाकर अपने ड्रॉप सर्विसिंग का प्रमोशन कर सकते हैं और उधर से और और जनरेट करके पैसे कमा सकते हैं।

ड्रॉप सर्विसिंग से महीने का कितना पैसा कमा सकते हैं?

ड्रॉप सर्विसिंग से महीने का अगर आप 50 सेल भी कर लेते है तो काम से काम 1 लाख रूपए कमा सकते है |

ड्रॉप सर्विसिंग से पैसे कमाने में कितने दिन लगेंगे?

अगर आपके पास पहले से ही कस्टमर और काम करने वाले लोग है तोह आप पहले दिन से पैसे कमा सकते है लेकिन आपके पास ना ही कस्टमर है और न ही वर्कर है तो पहले आपको ये सब ढूंढ़ने होंगे उसके बाद जाकर आप पैसे कमा सकते है|

Leave a Comment