Etsy Shop से पैसे कैसे कमाएं | Etsy Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग में, मैं कपिल कश्यप आपका स्वागत करता हूं दोस्तों आज के लिए जमाने में कमाई करने के तरीके काफी बदल चुके हैं पहले कभी लोग कमाने के लिए एक स्थान से दूसरे जगह पर कमाई करने के लिए जाते थे उनको कुछ भेजना होता था वह उसको लेकर जाते थे और वहां बेच कर आते थे लेकिन अब जमाना चेंज हो चुका है।

Instagram (Follow Now) Follow Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आप एक क्लिक पर किसी भी प्रोडक्ट को कितनी भी दूर जाकर बेच सकते हैं, तो दोस्तों आज हम यहां पर पढ़ने वाले हैं Etsy Shop Se Pese kaise Kamaye तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े आपसे निवेदन है और आशा करता हूं कि आप इसको पढ़ने के बाद Etsy Shop पर अपना बिजनेस शुरू करके महीने के घर बैठे ही लाखों रुपए कमा सकते हो।

Etsy Shop क्या है?

इस कंपनी की शुरुआत 2005 में अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में हुई थी, इसका Head office अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन सिटी में है। Etsy Shop दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिशियल ई-कॉमर्स वेबसाइट में से एक है ।

न्यूज वेबसाइट forbs.com के अनुसार दिसंबर 2022 में इस कंपनी में लगभग 27900 लोगों का स्टाफ कम कर रहा था कंपनी के फाउंडेशन करने में मिस्टर रॉक काली और है जिन्होंने इसकी शुरुआत करी इस कंपनी के वेबसाइट का नाम है etsy.com यहां पर इस वेबसाइट पर जाकर आप कंपनी के बारे में किसी भी प्रकार की इनफार्मेशन पढ़ सकते हैं।

और एक खास बात और है कि यहां पर दोनों काम हो सकते हैं यानी कि आप यहां पर जाकर बेच भी सकते हैं अपना कोई भी प्रोडक्ट और आपको कोई प्रोडक्ट पसंद आ रहा है तो उसको आप खरीद भी सकते हैं।

यह एक ऑनलाइन मार्केट है जहां कोई भी व्यक्ति अपने प्रोडक्ट को यहां पर बेच सकता है अपनी कला , डिजाइन , पेंटिंग्स को भी यहां पर आप डिजिटल तरीके से बेच सकते हैं और, आपकी पहुंच यहां पर दुनिया के किसी भी देश में हो सकती है इंडिया से आप किसी भी देश में अपना डिजिटल प्रोडक्ट यहां पर बेच सकते हो।

Etsy काम कैसे करता है?

Etsy पर आप कैसे काम स्टार्ट कर सकतें है यहाँ नीचे स्टेप बाई स्टेप अच्छे से समझाया गया है इनको फॉलो करें।

1-Etsy खाता बनाएं

Etsy पर सेल स्टार्ट करने के लिए, आपको पहले एक Etsy अकाउंट बनाना होगा और यह मुफ़्त है इसको बनाना भी बहुत आसान है।

2-अपना स्टोर बनाएं

अपने स्टोर को बनाने के लिए, आपको अपने स्टोर का नाम, पूरा डिटेल , और एक बढ़िया सा लोगो बनाना होगा, ताकि आपका लोगो आपके कस्टमर के दिमाग में उसकी छवि बैठ जाये , इसके अलावा आपको अपने सभी प्रोडक्ट यहाँ लिस्ट करने के लिए कैटोगरी भी बनानी होगी ताकि कस्टमर को आपके प्रोडक्ट को ढूंढ़ने में कोई परेशानी ना हो ।

3-अब प्रोडक्ट को यहाँ लिस्टेड करें

अपने सभी प्रोडक्ट को लिस्टेड करने के लिए, आपको प्रोडक्ट का नाम, उसका फुल डिस्क्रिप्शन , अच्छी क़्वालिटी की इमेज और कीमत सेट करना होगा।

4-अब अपने प्रोडक्ट को बेचें

जब कोई खरीदारआपके प्रोडक्ट में इंट्रेस्ट दिखाता है , तो वे आपको एक ऑफर भेजेंगे। आपउस ऑफर को एक्सेप्ट या मना भी कर सकते हैं।

5-अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस दें

जब कोई कस्टमर आपके प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उन्हें शिपिंग डिटेल देनी होगी । आपको अपने किसी भी कस्टमर के किसी भी प्रश्न या प्रॉब्लम का भी उत्तर देना बहुत जरुरी होगा।

Etsy ऐप कैसे FREE डाउनलोड करें?

Etsy एक Online MarketPlace है जहाँ आप अपनी खुद की बनाई हुई या खरीदी हुई वस्तुओं को बेच सकते हैं। Etsy ऐप आपको अपने स्टोर को Manage करने, अपने Product को List करने, और अपने Customers के साथ जुड़ने में मदद कर सकता है।

एंड्रॉइड पर Etsy ऐप FREE डाउनलोड करने के लिए:

  • अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर Google Play स्टोर खोलें।
  • Now Search Etsy
  • Etsy ऐप पर टैप करें।
  • इंस्टॉल पर टैप करें।

iOS पर Etsy ऐप डाउनलोड करने के लिए:

  • अपने iOS डिवाइस पर ऐप स्टोर खोलें।
  • Now Search Etsy करें
  • Etsy ऐप पर टैप करें।
  • recive पर टैप करें।

Etsy ऐप खोलने के बाद, आप लॉग इन करना शुरू कर सकते हैं।

Etsy ऐप के साथ क्या करें

Etsy ऐप का Use करके, आप निम्नलिखित कर सकते हैं:

  • अपने स्टोर का Management Control करें, जिसमें Product को List करना, Order Manage करना, और customer service शामिल है।
  • अपनी Product aur service को खरीदें।
  • अपने पसंदीदा seller और Product को Follow करें।
  • New Discount के बारे में अलर्ट Recive

Etsy पर अकाउंट कैसे बनाएं?

Etsy पर अकाउंट बनाने के लिए, आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को फोलो करना होगा:

  • Etsy की वेबसाइट पर जाएं
  • “साइन अप” पर क्लिक करें
  • अपना ईमेल पता और पासवर्ड डालें ।
  • अपना नाम और जन्म तिथि एंटर करें।
  • अपने देश और भाषा को सेलेक्ट करें।
  • “साइन अप” पर क्लिक करें।
  • Etsy आपको अपना कॉउंट वेरिफाइड करने के लिए एक ईमेल भेजेगा। ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना कॉउंट वेरिफाइड करें।

एक बार आपका कॉउंट वेरिफाइड हो जाने के बाद, आप अपना पहला प्रोडक्ट की लिटिंग करना स्टार्ट कर सकते हैं।

Etsy पर खाता बनाने के लिए जरुरी इनफार्मेशन

  • ईमेल एड्रेस
  • पासवर्ड
  • पूरा व सही सही नाम
  • जन्म तिथि क्या है
  • देश का नाम
  • भाषा कौन सी है

Etsy पर खाता कौन सा है

Etsy पर दो प्रकार के खाते हैं:

  • पर्सनल अकाउंट और
  • बिज़नेस अकाउंट ।

पर्सनल अकाउंट उन लोगों के लिए हैं जो अपनी खुद की बनाई हुई या खरीदी हुई वस्तुओं को यहाँ पर बेचना चाहते हैं।
बिज़नेस अकाउंट उन के लिए हैं जो Etsy पर अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं।

पर्सनल अकाउंट और बिज़नेस अकाउंट के बीच अंतर

पर्सनल अकाउंट और बिजनेस खाते के बीच मैन डिफ्रेंस यह है कि बिसनेस अकाउंट में कुछ एक्स्ट्रा फैसिलिटी मिलती हैं, जैसे कि:

  • स्टोर का नाम और लोगो
  • कमर्सिअल बैंक खाते का लिंक
  • बिक्री रिपोर्ट
  • Etsy पर अकाउंट बनाने के लाभ

Etsy पर खाता बनाने के कई लाभ हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • अपने खुद के बनाये हुए प्रोडक्ट को खरीदने और बेचने की सहूलियत मिलती हैऔर अपने प्रोडक्ट को दुनिया के किसी भी देश में बेच सकतें हैं।
  • Etsy की सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है।

Etsy प्लेटफॉर्म की फीस

1.Listing fees

Etsy पर, प्रत्येक प्रोडक्ट के लिए $0.20 USD की Listing fee लगती है। उदाहरण के लिए, यदि आप एक $100 का कोई प्रोडक्ट लेते है , तो आपको $0.20 USD की Listing fee किन पेमेंट करनी होगी ।

2.Transaction fees

Etsy पर, प्रत्येक खरीदारी पर 5% की Transaction fee लगती है। उदाहरण के लिए, यदि आप एक $100 की वस्तु बेचते हैं, तो आपको $5.00 USD की Transaction fee की पेमेंट करनी होती है ।

Etsy Shop से पैसे कैसे कमाएं?

Atsy.com से आप कई कैटोगरी के प्रोडक्ट को बेचकर यहां से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हो नॉर्मल तौर पर इस प्लेटफार्म पर विंटेज आइटम, क्राफ्ट सप्लायिंग आइटम, विंटेज आइटम्स, हैंडीक्राफ्ट्स आइटम्स, हैंडमेड आइटम्स को बेच करके आप ज्यादा कमा सकते हैं।

इस वेबसाइट पर 90% से भी ज्यादा आइटम हैंडमेड की केटेगरी से रिलेटेड होते हैं ,

यहां पर नीचे दी गई हुई कुछ केटेगरी के आइटम को भी आप इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेचकर आसानी से महीने का 50,000 से 250,0000 तक कमा सकते हैं।

  • Bags & Purses
  • Accessories
  • Rings
  • Necklaces
  • Bracelets
  • Earrings
  • Body Jewellery

यह भी पढ़ें:-