Gaon Me Chalne Wala Business Ideas | Village Business Ideas in Hindi

गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया:-हेलो दोस्तों मेरा नाम का पहला और आपका मेरे ब्लॉक में स्वागत है आज मैं आपको बताऊंगा कि अगर आप गांव में रहते हैं और गांव में कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आप कौन सा बिजनेस कर सकते हो और वह बिजनेस कैसे चलेगा वह भी आज आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा।

WhatsApp (Join Channel) Follow Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

यह भी पढ़ें:-

दोस्तों अक्सर हम सोचते हैं कि कोई अच्छा बिजनेस कर ले जिससे कि हमें अच्छी इनकम आती है जिससे हमारा घर चल पाए और हमारी इच्छाएं पूरी हो पाए लेकिन कई बार हम कुछ ऐसी जगह पर रहते हैं जहां पर कुछ चीज ट्राई करना बहुत मुश्किल हो जाता है यानी कि अलग-अलग चीज हमें ट्राई नहीं करने दी जाती है और हमारा समाज में मन करता है।

लेकिन फिर भी आप अगर कुछ करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन बन सकता है और अगर आपका बिजनेस अच्छा चलने लगा तो आपसे अच्छा पैसा कमाने लगेंगे।

अगर आप बिजनेस चालू कर रहे हैं तो यह न सोचें पहले की आप अपने बिजनेस से लाखों कमा लेंगे पहले आप थोड़ा-थोड़ा शुरुआत कीजिए थोड़ा थोड़ा पैसा कमाइए उसके बाद आप दीजिए और सूचना चालू कीजिए कि अपने बिजनेस को बड़ा कैसे करूं और ज्यादा पैसे कैसे कमाए।

अगर आप शुरू में ही सोचने लगेंगे ज्यादा पैसा कमाने के बारे में तो आपका बिजनेस नहीं चल पाएगा औरआप अच्छा एक्सपीरियंस नहीं ले पाएंगे अपने बिजनेस से तो पहले अपना बिजनेस बड़ा करने की सोच है और कम कमाने की सोच है तभी जाकर आप बाद में एक बड़ा बिजनेस कर पाएंगे।

Gaon Me Chalne Wala Business in Hindi

चलिए हम लोग जानते हैं कि आप कौन से बिजनेस कर सकते हैं इस आर्टिकल में मैंने आपको 10 अलग-अलग बिजनेस के तरीके बताए हुए हैं आप कोई भी एक तरीके को पकड़ सकते हैं या फिर आपके पास कोई और तरीका है तो उसको भी अपना सकते हैं।

लेकिन जो मैं आपको तरीका बता रहा हूं इसमें आपको ज्यादा पैसे नहीं लगाने पड़ेंगे अगर आप इस बिजनेस को चालू कर रहे हैं और काफी सारे तो ऐसे तरीके हैं इसमें आपको थोड़ा ही पैसा लगाना है आपका बिजनेस चालू हो जाएगा।

1-Chai की दुकान

चाय की दुकान तो एक ऐसी दुकान है आप कहीं भी खोलेंगे भारत में आकर चलना चालू हो जाएगी पहाड़ों पर तो चाय की दुकान अमृत के समान है। गांव में तो काफी सारे लोग चाय के शौकीन होते हैं और चाय पीने काफी पसंद करते हैं।

आप गांव में कोई भी ऐसी दुकान ढूंढ लें जो की थोड़ी बहुत चलती हो उसी के आसपास अपनी चाय की दुकान लगा ले आप मानेंगे नहीं आपकी चाय की दुकान काफी चलेगी आप काफी अच्छा पैसा कमाने लगेंगे।

अपने एमबीए चायवाला का नाम तो सुना ही होगा और चाई सुत्ता बर का नाम सुना होगा कि उन्होंने चाय बेचकर ही इतना बड़ा करोड़ का बिज़नेस खड़ा कर लिया तो चाय बेचकर भी लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं तो आप क्यों नहीं कमा सकते।

2-Mithai की दुकान

मिठाई तो एक ऐसी चीज है जो कि हर इंसान खाना चाहता है और हर इंसान को अच्छी लगती है आप अलग-अलग मिठाई बनाना जानते हैं तो आप एक अच्छा बिजनेस कर सकते हैं अगर आपके गांव में रस्ते चलती है तो उसका काफी सारे लोग निकालते होंगे और अगर आप एक अच्छी मिठाई की दुकान खोल लेंगे तो आखिर मिठाई की दुकान काफी चलने लगेगी।

लोग गलती क्या करते हैं कि छोटे-छोटे मिठाई की दुकान खोल लेंगे उसे एक दो मिठाई रखेंगे फिर जाएंगे तो हमारी दुकान चल नहीं रही लेकिन अगर आप अलग-अलग मिठाई और काफी सारी मिठाई अपनी दुकान पर रखेंगे और एक अच्छी दुकान बनाकर भेजेंगे तो आपकी मिठाई की दुकान जरूर चलेगी।

यदि आपको लगता है कि आपके गांव में इतनी संख्या नहीं है लोगों की और इतनी लोग नहीं आते हैं गांव में तो आप शहर से चिपक कर अपनी दुकान खोल सकते हैं जैसे कि शहर थोड़ी दूर पर मान लेते हैं 5 किलोमीटर दूर है तो आप 4.5 किलोमीटर दूर जाकर अपनी दुकान खोल सकते हैं।

3-Medical Shop

अगर आपने फार्मेसी कर रखी है तो आप अपनी एक मेडिकल शॉप खोल सकते हैं और उसे पर लोगों को दवाई भेज सकते हैं मार्केट में अगर होलसेलर से आप दवाई खरीदने जाते हैं और वह दवाई आपको केवल ₹500 में देता है तो आप उसको ₹700 में भी भेज सकते हैं और जितनी दवाई पर एमआरपी लिखी होती है दवाई उतने पर बिक जाती है।

दवाइयां का बिजनेस काफी अच्छा बिजनेस होता है कि वह इसमें काफी ज्यादा कमाई होती है और अगर आप अपनी एक मेडिकल शॉप खोल लेंगे तो आपकी काफी ज्यादा अच्छे चलेगी और अगर आप अच्छे दाम पर दवाई देंगे तो आपकी काफी ज्यादा चलेगी पूरे दिन आपकी दवाई की दुकान चलेगी।

4-Fasal पीसने की दुकान

गांव में तो फैसले काफी ज्यादा होती हैं और उनको पीसने के लिए भी कोई ना कोई मशीन चाहिए होती है और अगर आप गांव में रहते हैं तो आपको अच्छे से पता होगा कि कौन सी फर्स्ट लाइन पीसने के लिए को मशीन चाहिए होती है तो आप उसे हिसाब से एक मशीन खरीद सकते हैं और एक दुकान में रखकर दूसरों की फसल को पी सकते हैं और या फिर काट सकते हैं।

5-मोबाइल रिचार्ज और रिपेयरिंग की दुकान

मोबाइल तो अक्सर खराब होते रहते हैं और गांव वाली नहीं जा पाते हैं कंपनी के शोरूम पर मोबाइल रिपेयर करने के लिए क्योंकि कंपनी वाले काफी ज्यादा रुपए ले लेते हैं मोबाइल रिपेयर करने के लिए तो आप अपने खुद की मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोल सकते हैं और मोबाइल रिचार्ज की दुकान खोल सकते हैं जिस पर आप दोनों काम कर सकें।

आपको पता ही होगा कि गांव में लोग इतना ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट ऐप इस्तेमाल नहीं करते हैं और काफी सारे लोग करना भी नहीं जानते हैं तो आप लोगों का मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं और उसके द्वारा भी कमा सकते हैं।

6-कपड़ो की दुकान

कपड़ों का धंधा है जो कि आप गांव में आराम से गांव में कर सकते है और इसके चलने के भी चांसेस काफी ज्यादा होते हैं। आजकल शहर में अलग-अलग तरीके कपड़े आने लगे हैं और वही कपड़े अगर आप अपनी दुकान पर बेचने तो काफी अच्छे दाम में बिक जाएगा।

और अगर आप गांव में सस्ते कपड़े बेचने तो आपकी दुकान बहुत ज्यादा चलने वाली है।

7-किताबो की दुकान

गांव किताबों की दुकान खोल काफी अच्छा बिजनेस है क्योंकि गांव में केवल सक्सेसफुल होने का एक ही तरीका होता है वह होता है पढ़ाई तो बच्चों को पढ़ाई करने के लिए कॉपी किताबों की जरूरत तो जरूर पड़ती है और कॉपी किताबों में आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप थोक में काफी जिराफ खरीद के लाते हैं तो आपको काफी सस्ती मिल जाती है और उनकी किताबों को आप अच्छे दाम में बैठ सकते हैं गांव में।

जो लोग गांव में अलग-अलग कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करते हैं जैसे कि आईएएस आईपीएस नित गई या फिर उनको कॉपी किताबों की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है तो आप उनसे काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं अगर आप किताबों की दुकान लगाते हैं।

8-किराना की दुकान

किराना की दुकान तो हर जगह बड़ा होती है और किराना की दुकान की बहुत जरूरत होगी क्योंकि गाय के समान आप किराना की दुकान पर ही खरीदने जाएंगे।

किराना की दुकान एक ऐसी दुकान है जो की 12 महीने चलती है क्योंकि लोगों के घर के समान में कुछ ना कुछ कमी पड़ जाती है तो वह अपने घर के समान या फिर किचन के समान के लिए खाने-पीने सामान के लिए तो आपकी दुकान पर जरूर आएंगे अगर आप किराना की दुकान खोलते हैं।

आप शहर से धूप में माल लाकर अपनी दुकान में रख सकते हैं और उसके द्वारा आप अच्छे दामों में माल को

बेच सकते हैं।

9-ब्यूटी पार्लर

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस भी एक अच्छा बिजनेस है अगर आप खोलना चाह क्योंकि आजकल लड़कियां काफी फैशनेबल हो गई है। उन्हें अलग अलग चीज चाहिए होती है मेकअप करने के लिए।

लड़की मेकअप करके अलग अलग लडको को अपनी तरफ attract कर सकती है और रिलेशनशिप में आसक्ति है।

अगर ब्यूटी पार्लर बंद हो जाए तो बहुत सारे लडको अपनी जिंदगी आराम से जी सके।

10-एग की दुकान

आपको पता ही है कि अंडे खाने से सेहत कितने अच्छे से बन जाती है जो भी बॉडीबिल्डर होते हैं वह अपनी बॉडी इसी से बनाते हैं और जो लोग फिट होना चाहते हैं वह भी अपनी डाइट में एंड को जरूर शामिल करते हैं।

लेकिन काफी सारे घरों में अंडे बनाना अलाउड नहीं होता है तो इसलिए लोग बाहर अंडे खाने आते हैं ठेले पर तो आप अपने अंडों की दुकान लगा सकते हैं और उसे पर एंड बनाकर लोगों खिला सकते हैं और उसके द्वारा काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अंडे की दुकान खोलने के लिए केवल आपको एक गेस्ट चाहिए एक दुकान चाहिए और एक दवा चाहिए और अंडे वाले के लिए एक भगवान चाहिए उसके द्वारा अपना अंडे का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

गांव में बिजनेस आइडियाज:
1-डेयरी फार्मिंग
2-पॉल्ट्री फार्मिंग
3-ऑर्गेनिक खेती
4-कुटीर उद्योग (जैसे, हस्तशिल्प)
5-किराना स्टोर
6-कृषि उपकरण किराये पर देना
7-मोबाइल रिपेयरिंग

Leave a Comment