B Love Network क्या है और पैसे कैसे कमाए?

B Love Network Kya Hai : आप सभी दोस्तों का स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में , दोस्तों मेरा नाम कपिल कश्यप है आज के इस आर्टिकल में बताने वाला हूं बी लव नेटवर्क ऐप क्या है और आप इस ऐप को कैसे यूज़ कर सकते हैं और इस ऐप में आप कैसे माइनिंग कर कर टोकेंस कमा सकते हैं।

Instagram (Follow Now) Follow Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आपको इस ऐप से पैसे कमाने है वह भी विदाउट इन्वेस्टमेंट सब जानकारी आपको डिटेल के साथ आर्टिकल में मिलने वाली है तो आपसे छोटी से रिक्वेस्ट है की इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें अगर आप भी लव नेटवर्क से पैसे कमाना चाहते हैं। B Love Network Se Paise Kaise Kamaye.

यह भी पढ़ें:-

बी लव नेटवर्क क्या है?

B Love Network को Blockhub Ltd द्वारा प्लेस्टोर पर पब्लिश किया है, जिनके 4 दूसरे ऐप और है। जिसमें इनके BFIC टोकन की भी ऐप शामिल है।

B Love Network की फाउंडेशन पाकिस्तानी नागरिक ओमर खान की कंपनी इनोवेशन फैक्ट्री ने 2023 में की थी और इनका हेड ऑफिस दुबई में है।

सबसे पहले बात कर लेते हैं बी लव नेटवर्क के बारे में , बी लव नेटवर्क एक एप्लीकेशन है और इस ऐप की साइज 15 MB है , इनका खुद का एक क्रिप्टो टोकन भी है, जिसका नाम BLV टोकन है, यह अभी सस्ती क्रिप्टो करेंसी है जिसकी प्राइस अभी के टाइम में सिर्फ 0.002 डॉलर है ।

और इसकी Starting अभी साल 2023 जनबरी महीने में ही हुई है और इसका प्राइस भविष्य में दो डालर तक जाएगा या इसकी कीमत इससे भी ज्यादा जा सकती है क्योंकि यह टोकन अभी लॉन्च हुआ है। अगर आप अभी से इसमे काम करना शुरू करते है तो आप दो या तीन साल में करोड़ों रुपये कमा सकते हैं।

B Love Network कैसे डाउनलोड करें?

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है|

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से B Love Network App को डाउनलोड करना है।
  • App को खोलते ही, आपके सामने Sign Up फॉर्म दिखेगा, जिसका इमेज नीचे दी हुई है।
  • App के ओपन होने के बाद , आपके सामने Sign Up फॉर्म कुछ इस प्रकार दिखाई देगा , जैसे नीचे इमेज में दिखाया गया है।

इस एप्प को इस्तेमाल करने के लिए यहाँ आपको दिए हुए फॉर्म में आपने बारे में सभी जानकारियां देनी पड़ेगी जैसे की आपका पूरा नाम , पता , कांटेक्ट नंबर और इसके अलाबा कुछ और भी इनफार्मेशन यहाँ देनी होगी , इस फॉर्म को पूरा भरने के लिए आपको एक रेफरल कोड की भी जरुरत पड़ेगी जो यहाँ पर दाल कर आपने रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

B Love Network पर Paise Kaise Kamaye?

B Love Network पर आप दो तरीक से कमा सकते हैं, जो की नीचे दिए गए हैं ।

1.माइनिंग और स्टाकिंग से

यह इस अप्प से पैसे कमाने का पहला तरीका है, इस तरीके में यूजर App में BLV टोकन की Mining करके कमाई कर सकते है। इस एप्प में Mining करने के लिए आपको App के अंदर में एक Icon मिलता है, जिससे आप डेली के 1 से 2 BLV टोकन कमा सकते है।

यह इस अप्प से पैसे कमाने का पहला तरीका है, इस तरीके में यूजर App में BLV टोकन की Mining करके कमाई कर सकते है। इस एप्प में Mining करने के लिए आपको App के अंदर में एक Icon मिलता है, जिससे आप डेली के 1 से 2 BLV टोकन कमा सकते है।

Staking एक ऐसा प्रोसेस है, जिसमें आप अपने क्रिप्टो टोकन को कुछ दिनों के लिए इन्वेस्टमेंट कर यानी की Fixed Deposit की तरह रखकर कुछ प्रॉफिट ले सकते है।
जब 100 BLV टोकन पूरे हो जाएँ उसके बाद आप उन टोकन को App में Stake करके डेली 0.8 प्रतिशत टोकन प्राप्त कर सकते है, यानी आप 100 टोकन Stake करते है अगर , तो आपको डेली 0.8 BLV टोकन Staking प्रॉफिट के तौर पर मिलते है।

2.Referral Income से कमाई

रेफरल इनकम से इनकम करने के लिए आपको दूसरे लोगों को B Love Network को जॉइन करने के लिए Refer भेजना होगा है, अगर आप के कोड से कोई भी यह एप्प ज्वाइन करता है तो आपको इनकम मिलेगी। यह इनकम आपको बस कुछ समय के लिए ही मिलती है यानी आपके डाउनलाइन के 15 लेवल तक मिलती है और प्रत्येक लेवल पर कमाई के रूप में कुछ फिक्स्ड BLV टोकन मिलेंगे ।

बी लव नेटवर्क असली है या नकली?

एक्सपर्ट के अनुसार B Love Network एक रियल ऐप है और यह टोकन कमीशन के तौर पर अपने यूजर को देती है। मगर अभी एक BLV टोकन का प्राइस यानी वतर्मान में इसकी कीमत केवल डॉलर 0.02 (1.6 भारतीय रुपये) है।

इस टोकन के लॉन्च के बाद एक BLV टोकन की कीमत कितनी होगी, इसका अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है । एक बात यह भी है की यह कंपनी अभी ज्यादातर BLV टोकन ऐसे ही बांट रही है, तो आने वाले समय में इसकी मांग ज्यादा नहीं बढ़ेगी ।

ऐसी कंपनियां पहले भी ऐसे टोकन और ऐप आये है, जो सिर्फ अपने होल्डर बढ़ाने के लिए मुफ्त में टोकन देतें है। मगर चलती अच्छी कंपनियां ही हैं अधिकतर की कीमत कभी नहीं बढ़ती है।