Paytm Se Paise Kaise Kamaye:- हेलो दोस्तों मेरा नाम कपिल है और आपका मेरे ब्लॉग में स्वागत है आज मैं आपको बताऊंगा कि आप पेटीएम से पैसे कैसे कमा सकते हैं वह भी बहुत आसान तरीके थे आज यह आर्टिकल आपको पेटीएम से पैसे कमाने के लिए बनाया गया है ।
इस आर्टिकल में मैंने काफी सारे तरीके बता रखे हैं जिससे कि आप पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं और आपको ज्यादा कोई भी दिक्कत नहीं आएगी |
अगर आप एक पेटीएम यूज़ है तो आपने कभी ना कभी पेटीएम से कैशबैक तो लिया होगा यानी कि यह आपने पेटीएम से कमाई तो की है । और ऐसे ही आप कितनी कमाई कर सकते हैं वह आज आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा और अलग-अलग तरीके बताऊंगा जिससे कि आप पेटीएम से पैसे कमा पाए ।
ऍप का नाम | Paytm |
फाउंडर का नाम | विजय शेखर शर्मा |
ऍप की केटेगरी | ऑनलाइन पेमेंट |
हेड ऑफिस सिटी | Noida, Uttar Pradesh |
ऍप की रेटिंग | 4.5/5 Star |
Paytm Se Paise Kaise Kamaye
1-Paytm Account खोलकर
अगर आप दूसरों का पेटीएम अकाउंट खुलवा आते हैं तो आपको पेटीएम की तरफ से कमीशन मिलता है । अगर आपको लोगों का पेटीएम अकाउंट खुलवाना है तो आप लोगों से यह कह सकते हैं कि आप अपना अकाउंट फ्री में खुलवा सकते हैं और आपको एक भी रुपए नहीं देने की जरूरत पड़ेगी और वैसे भी जब आप पेटीएम में किसी और का अकाउंट खोलेंगे तो उसने खुलवाने वाले का कोई भी पैसा नहीं लगेगा और वह फ्री में अपना अकाउंट खुलवा सकता है और आपको कमीशन मिल जाएगा पेटीएम के द्वारा ।
2-Paytm से Payment करके
अगर आपने कभी पेटीएम से पेमेंट किया होगा तो आपने देखा होगा कि उधर आपको काफी सारे कैशबैक मिल जाते हैं तो अगर आप अपने साथ-साथ किसी और का भी पेमेंट पेटीएम से कर देंगे तो आपको काफी ज्यादा कैशबैक मिलेगा और आप काफी अच्छा कमा लेंगे ।
पेटीएम पर ऐसे काफी सारी पेमेंट है जो आप कर सकते हैं दूसरों का उसके जरिए आपको कैशबैक मिलेगा और आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और इसमें बिल्कुल कोई भी समय नहीं लगता है आपको तुरंत पेमेंट कर देना है आपको आपका कैशबैक मिल जाएगा ।
चलिए मैं आपको बता देता हूं कि ऐसे कौन से पेमेंट है आप जो कि पेटीएम पर कर सकते हैं उसके लिए आप अच्छा खासा कैशबैक कमा सकते हैं यानी कि ऑन कर सकते है ।
3-Recharge करके
आप अपना और किसी और का रिचार्ज कर सकते हैं उसके लिए आपको काफी अच्छा कैशबैक मिल जाता है यानी कि अगर आप किसी का फ्रीचार्ज करेंगे जैसे किसी का मोबाइल रिचार्ज खत्म हो गया है तो आप उसका मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और उसके द्वारा पेटीएम से कैशबैक ले सकते हैं और पेटीएम पर आजकल काफी अच्छा कैसे मिल रहा है अगर आप एक नई यूजर हैं तो आपको काफी अच्छा कैशबैक मिल जाता है ।
तो आपको कुछ भी नहीं करना है बस अपना पेटीएम एप ओपन करना है और उसमें किसी का रिचार्ज कर देना या फिर अपना रिचार्ज कर लेना है और आपको 24 घंटे के अंदर आपको कैशबैक मिल जाएगा ।
4-Paytm App को Refer करके
आपको पता होगा कि अगर आप पेटीएम आपको किसी और को रेफर करेंगे और अगर कोई आपकी लिंक के द्वारा पेटीएम ऐप को इंस्टॉल करता है उस पर अपना फर्स्ट पेमेंट करता है तो आपको काफी अच्छे पैसे मिल जाते हैं आपको लगभग ₹150 मिल जाते हैं आराम से और वह भी बिना कुछ किए बस आपको अपने पेटीएम ऐप को किसी और को शेयर करना होगा और अगर आपके लिंक के द्वारा कोई और पेटीएम ऐप को डाउनलोड करता है उसे अपना फर्स्ट पेमेंट करता है तो आपको पैसे मिलेंगे ।
यह काफी अच्छा तरीका है इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस 5 मिनट का काम है बस आपको अपना पेटीएम एप किसी और को रेफर कर देना है आजकल पेटीएम के यूज़र बढ़ते ही जा रहे हैं तो आप ऐसे लोगों को रेफर कर सकते हैं जिन्होंने पेटीएम ऐप को डाउनलोड नहीं किया है ।
5-Paytm Gold के द्वारा
आजकल हर कोई गोल्ड में इन्वेस्ट कर रहा है और अगर आप भी गोल्ड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो पेटीएम गोल्ड काफी सही ऑप्शन है आपके लिए क्योंकि इसमें आप कभी भी गोल्ड खरीद सकते हैं और कभी भी गोल्ड को बेच सकते हैं ।
जब आप गोल्ड खरीदें और उसके बाद आपको जब लगता है कि आपके गोल्ड की प्राइस बढ़ गए हैं तो आप उसको सेल कर सकते हैं यानी कि बेच सकते हैं और उसके द्वारा आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
आपको पेटीएम ऐप में ही है सुविधा मिल जाती है बस आपको उसको यूज करना है आपको पेटीएम गोल्ड ओपन कर लेना है और उसमें अपने पैसे को इन्वेस्ट कर देना इसमें आप अपने पेटीएम वॉलेट से पैसे कटवा सकते हैं या फिर अपने बैंक अकाउंट से पैसे डाल सकते हैं और इसमें काफी सारे ऑप्शन है पैसे डालने की और जिसके द्वारा आप पेटीएम गोल्ड खरीद सकते हैं ।
6-Paytm KYC करके
पेटीएम पर तो आजकल हर कोई केवाईसी कराना चाहता है लेकिन हर कोई आजकल खुद की वाइफ ही नहीं कर पाता है तो आप लोगों की केवाईसी करके आराम से पैसे कमा सकते हैं ओके बाय नहीं करने में मुश्किल से आधा घंटा लगता है तो यह आधे घंटे का काम आप आराम से कर सकते हैं आधे घंटे में आप आराम से ₹300 कमा सकते हैं ।
अगर आप दिन में 30 केवाईसी कर देते हैं तो आप का 1 दिन का पैसा हो जाता है ₹3000 और यही महीने का पैसा हो जाता है ₹90000 तो यह काफी अच्छा नहीं काहे पेटीएम से पैसे कमाने का इसमें आपको ज्यादा कोई मेहनत नहीं करनी पड़ती है मैं आपको पहले से ही बता दूं ।
पेटीएम की केवाईसी करने के लिए आपको एक पेटीएम एजेंट बनना होगा जो कि आप बहुत आराम से बन सकते हैं इसमें आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं कि पेटीएम का एजेंट कैसे बने |
7-Paytm Game खेलकर
पेटीएम ऐप में तो आजकल काफी सारी चीजें हैं और आपको गेम्स में मिल जाते हैं पेटीएम ऐप में और ऐसे भी गेम्स मिल जाते हैं जहां पर आपको गेम खेलने का पैसा मिलता है और काफी सारे लोग पेटीएम पर गेम खेलकर काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं |
आपको पेटीएम एप मे ही एक ऑप्शन मिल जाएगा वहां पर आप जाकर पेटीएम के गेम खेल सकते हैं काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और आप थोड़ी बहुत गाइड भी यूट्यूब के द्वारा ले सकते हैं कि पेटीएम के गेम कैसे खेल है कैसे अच्छा पैसा कमाए।
8-Paytm पर Product बेचकर
अगर आप अपना कोई प्रोडक्ट बनाते हैं तो आप उसको पेटीएम पर भी सेल कर सकते हैं वह भी ऑनलाइन और अगर आप का प्रोडक्ट किसी और को अच्छा लगेगा तो वह आकर प्रोडक्ट को पढ़कर करेगा पेटीएम के द्वारा और आपको काफी अच्छे पैसे मिल जाएंगे और आप अपने प्रोडक्ट के पैसे खुद लगा सकते हैं कि आपको अपने प्रोडक्ट कितने में बेचना है |
9-Affiliate Marketing करके
पेटीएम पर अपसेट मार्केटिंग करना तो आपको अपना एफबी अकाउंट बनाना पड़ेगा पेटीएम पर या फिर किसी और वेबसाइट पर जो कि पीटीएम एफिलिएट को सपोर्ट करती हो और फिर आप पेटीएम के प्रोडक्ट को सेल करा सकते हैं उसके द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और यह काफी अच्छा तरीका है पैसे कमाने का |
10-Paytm Earning App के द्वारा
मार्केट में ऐसे काफी सारे ऐप आ गए हैं जहां पर आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं और यह पैसे आप डायरेक्टली अपने पेटीएम वॉलेट में या फिर पेटीएम वॉलेट से अपने खाते में ले सकते हैं इसके लिए आपको ऐसे टाइप ढूंढने पड़ेंगे जहां पर आप जाकर गेम खेल सकते हैं उसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं और वह पैसे आप अपने पेटीएम वॉलेट मैं आराम से ले पाए ।
एमपीएल प्रो एप काफी ज्यादा फेमस हुआ था इससे काफी सारे लोग पेटीएम वॉलेट में अपना पैसा ले रहे थे जो इन्होंने गेम खेलकर जीता था तो आप ऐसे काफी सारे ऐप ढूंढ सकते हैं इंटरनेट पर उनको डाउनलोड करके उन पर गेम खेल कर या फिर उनका पर काम करके पैसे कमा सकते हैं और पैसे अपने पेटीएम वॉलेट में रिडीम कर सकते हैं ।
11-Online Shopping करके
आपने कभी पेटीएम मॉल का नाम तो सुना ही होगा और पेटीएम मॉल पर आप शॉपिंग कर सकते हैं और काफी अच्छे-अच्छे प्राइसेस और कैसे जीत सकते हैं और उसके जरिए पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको पेटीएम मॉल के द्वारा शॉपिंग करनी होगी या फिर आप किसी और के लिए पेटीएम मॉल के द्वारा शॉपिंग कर सकते हैं और काफी अच्छा कैशबैक कामा कर सकते हैं |
Paytm Se Paise Kaise Kamaye Tips
यह सारे तरीके हैं जिनसे आप पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको बता रखा है कि कितने पैसे आपको मिलेंगे | तो आप इस इंफॉर्मेशन को अच्छे से पढ़ लें और आपको कौन सा तरीका लगता है उसको सिलेक्ट कर ले |
Paytm Account खुलवा कर | 500rs Per Month |
Paytm से Payment करके | 5000rs Per Month |
Recharge करके | 2000-3000rs Per Month |
Paytm App को Refer करके | 8000-10000rs Per Month |
Paytm Gold के द्वारा | 20000-40000rs Per Month |
Paytm KYC करके | 1000-3000rs Per Month |
Paytm Game खेलकर | 2000-3000rs Per Month |
Paytm पर Product बेचकर | 5000rs Per Month |
Affiliate Marketing करके | 1000-3500rs Per Month |
Paytm Earning App के द्वारा | 1000-3000rs Per Month |
Online Shopping करके | 1000-2500rs Per Month |
Paytm से पैसे कमाने के फायदे?
चलिए मैं आपको बता देता हूं कि पेटीएम से पैसे कमाने की आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं |
- आप घर बैठे पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं |
- आप आराम से पैसे कमा सकते हैं कोई भी दिक्कत नहीं आएगी |
- आपकी कमाई हुए पैसे आपके पेटीएम वॉलेट में या फिर बैंक अकाउंट में आ जाते हैं ।
- पेटीएम पर आप जितना काम करेंगे उतना ज्यादा पैसा कमाएंगे |
निष्कर्ष
आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको समझ में आया होगा अगर आपको कोई भी समस्या है तो आप मुझसे कांटेक्ट कर सकते हैं या फिर कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
- तुरंत पैसे कैसे कमाए?
- रोज ₹200 कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम पैसे कब देता है?
- 1 दिन में 5000 कैसे कमाए?
- 1 महीने में 1 लाख कैसे कमाए?
- गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- लूडो सुप्रीम पैसे कमाने वाला ऐप
- बिना पैसा लगाए पैसा कैसे कमाए
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye
- ड्रॉप सर्विसिंग से पैसे कैसे कमाए?
- 1 दिन में 1 लाख रुपए कैसे कमाए?
- Google Se Paise Kaise Kamaye
- Roz Dhan App Se Paise Kamaye
- ब्लॉगिंग से घर बैठे लाखो कैसे कमाए
- Roj 2000 Rupay Kaise Kamaye
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
- Freelancing Se Paise Kaise Kamaye
- महिला घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
- EarnKaro App Se Paise Kaise Kamaye
- मिडिल क्लास के लोग अच्छे पैसे कैसे कमाए?
- B Love Network Se Paise Kaise Kamaye