शेयर मार्केट का गणित आसान भाषा में शेयर मार्किट में Invest कैसे करे?

शेयर मार्केट एक ऐसा पैसे कमाने का प्लेटफार्म है जहां पर कई लोग लाखों रुपए प्रत्येक दिन कमाते हैं और कई लोग लाखों पर कब आते हैं ऐसे में आपको समझना होगा कि शेयर मार्केट आखिर में काम कैसे करता है और इसके पीछे कौन सा गणित है इसके माध्यम से कुछ लोग लाखों में पैसा कमा रहे हैं रहे हैं| शेयर मार्केट का गणित

Instagram (Follow Now) Follow Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

और कुछ लोग प्रत्येक दिन लाखों का पैसा यहां गवा रहे हैं आखिर में क्या कारण है कि और किस प्रकार शेयर मार्केट में गणित काम करता है जिससे लोगों को आसानी से मालूम चल जाता है कि xyz कंपनी के share आने वाले दिनों में ऊपर जाएगा और इसमें पैसे लगाना उनके लिए फायदेमंद होगा ऐसे में आज के आर्टिकल में हम आपको शेयर मार्केट का गणित आसान भाषा में समझाएंगे और साथ में भी बताएंगे क्या आप कैसे शेयर मार्केट में पैसे निवेश कर सकते हैं|

अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको शेयर मार्केट का गणित आसान भाषा में शेयर मार्किट में Invest कैसे करे” संबंधित पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे आईए जानते हैं

Share Market Meaning in Hindi

शेयर मार्केट का मतलब क्या होता है तो हम आपको बता दे कि  शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट होता है जहां पर share को बचा या खरीदा जाता है|

उदाहरण के लिए आप इस बात को ऐसे समझ सकते हैं कि मान लीजिए कि टाटा ग्रुप ने अपना शेयर शेयर बाजार में लॉन्च किया है और आप उसे खरीद लेते हैं और उसकी कीमत ₹50 है और अपने 10 शेयर खरीद लिए तो इसका मतलब है कि आप उसे कंपनी में अपने जितने रुपए का शेयर खरीदा है|

उतने रुपए के हिस्सेदार बन चुके हैं हम आपको बता दे की कोई भी कंपनी शेयर बाजार में अपने शेयर तभी लॉन्च करती है जब उसे अधिक पैसे की आवश्यकता होती है क्योंकि किसी भी कंपनी को अगर अपने बिजनेस को विस्तार करना है|

तो उसे शेयर मार्केट में आना होगा क्योंकि यहां पर उसके share जब लोगों के द्वारा खड़े जाएंगे तो उसे पैसे प्राप्त होंगे और उन पैसों से वह अपने बिजनेस को  आगे ले जा पाएगी यदि आपने किसी कंपनी के शेर को ₹40 में खरीदा है और उसके दाम आगे चलकर ₹80 हो गया है |

तो इसमें आपका ₹40 मुनाफा हुआ और वहीं अगर आपने ₹40 में कोई शेर खरीदा है और उसकी कीमत ₹20 हो गई तो आपको ₹20 का नुकसान हुआ तो आप आपको समझ में आ गया होगा कि शेयर बाजार में शेयर बेचने और खरीदने की जो गणित है वह किस प्रकार काम करती है |


शेयर मार्केट का गणित समझे आसान भाषा में

शेयर मार्केट का गणित समझने से पहले आपको समझना होगा कि किसी भी कंपनी में अगर आप पैसे निवेश करते हैं तो कंपनी के बारे में आपको अच्छी तरह से जानकारी हासिल करनी चाहिए की कंपनी का आज की तारीख में मार्केट में कितना capitalisation है|

इसके माध्यम से ही आप कंपनी की आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे तभी जाकर आप शेयर मार्केट में पैसे निवेश करके मुनाफा कमा पाएंगे  हम आपको बता दे कि किसी भी कंपनी के अगर आप शेर को खरीद रहे हैं|

तो आपको कैसे मालूम चलेगा कि कंपनी का बाजार में आकर किस प्रकार के कंपनी के अंतर्गत आता है तो हम आपको बता दें कि तीन तरह की मार्केट capitalisation वाली कंपनी शेयर बाजार में मौजूद है जिसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको नीचे प्रदान करेंगे|

1-Small cap company

जिन कंपनियों का मार्केट में टोटल पूंजी 5000 करोड़ से कम है उन्हें स्मॉल कैंप कंपनियों के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है इन कंपनियों में इन्वेस्ट करना काफी जोखिम भरा होता है क्योंकि कंपनी अपनी शुरुआती दौर में होती है और हम आपको बता दे कि यहां पर मुनाफा कमाने की संभावना बहुत ही कम होती है |

इसलिए अगर आप इस प्रकार की कंपनियों में पैसे निवेश कर रहे हैं तो आप इसके बारे में व्यापक टेक्निकल और फंडामेंटल रिसर्च कर ले नहीं तो आपके यहां पर भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है|

2-Mid cap company

जिन कंपनियों का मार्केट में टोटल पूंजी 5000 करोड़ से लेकर 200 करोड़ के बीच है उन्हें हम लोगों के मिडकैम कंपनी कहते हैं इन कंपनियों में अगर आप निवेश करते हैं तो थोड़ा रिस्की इन्हें माना जाता है लेकिन यहां पर आप मुनाफा भी अधिक कमा पाएंगे इसलिए आप अपने अनुसार इन कंपनियों में पैसे निवेश करें और कहीं पर भी पैसा निवेश कर रहे हैं तो आपको कंपनी के फंडामेंटल चीजों के बारे में व्यापक रिसर्च करने की जरूरत पड़ेगी ताकि आपको नुकसान का सामान ना करना पड़े|

3-Large cap company

जिन कंपनियों के टोटल पूंजी मार्केट में 20000 करोड़ से ऊपर है उन्हें हम लोग  Large cap कंपनी कहते हैं इन कंपनियों में अगर आप पैसा लगाना चाहते हैं तो आपको लॉन्ग टर्म में निवेश करना चाहिए क्योंकि यहां पर प्रॉफिट आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा मिलता है और हम आपको बता दें कि इस कंपनी में  पैसा निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में रिसर्च जरूर कर ले|


शेयर मार्केट का गणित समझे Fundamental Analysis के माध्यम से

शेयर मार्केट के गणित को अगर समझ आते हैं तो आपको फंडामेंटल एनालिसिस करना आना चाहिए तभी आप किसी भी कंपनी के बारे में व्यापक जानकारी हासिल कर सकते हैं कि कंपनी का शेयर बाजार में किस प्रकार का प्रदर्शन करेगा और इस प्रकार के शेयर में पैसे लगाना आपके लिए फायदेमंद है या नुकसानदायक है |

फंडामेंटल एनालिसिस के द्वारा आप किसी भी  कंपीटीटर, प्रोडक्ट, रेवेन्यू, सेल्स ग्रोथ, कंपनी के इंडस्ट्री की ग्रोथ, कंपनी के ब्रांड, इत्यादि चीजों के बारे में व्यापक जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं |

ताकि आपको आसानी से मालूम चल जाए की कंपनी का प्रदर्शन आने वाले महीने या साल में किस प्रकार का रहने वाला है fundamental analysis में  कंपनी की बैलेंस शीट, इनकम स्टेटमेंट, price to earning ratio, return on equity, return on capital, turn on assist, price to book ratio, cash flow statement इत्यादि चीजों का लगातार अभ्यास किया जाता है और जो लोग इस अभ्यास में परिपूर्ण हो जाते हैं|

वह लगातार अच्छा मुनाफा शेयर मार्केट से कमाते हैं क्योंकि हम आपको बता दें कि फंडामेंटल एनालिसिस करना जिसे आ गया वह आधा शेयर मार्केट समझ जाएगा इसलिए आपको भी आना चाहिए|